व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्सायी भीड़ ने चौकी तोड़ी,बस फूंकी

व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्सायी भीड़ ने चौकी तोड़ी,बस फूंकी


  1. ● थाने पर पथराव, भीड़ पर आंसू गैस छोड़ी, डीएम-एसपी ने किया लोगो से संयम बरतने की अपील
  2. मऊ|  थाना चिरैयाकोट से चंद कदम की दूरी पर हीरो बाइक के एजेन्सी मालिक विनोद वर्मा को पल्सर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गयी । लोगो का कहना है कि इसके पूर्व भी अपराधी व्यवसायी के एजेन्सी पर कर चुके हैं दिन दहाड़े गोली बारी।आक्रोशित व्यापारियों व नगर वासियों ने चक्का जामकर दिखाया गुस्सा । घटना से आक्रोशित उग्र भीड़  ने पुलिस चौकी तोड़ी, रोडवेज की  बस फूँकी  और थाने पर किया पथराव| पुलिस ने उग्र भीड़ को काबू करने किया लाठी चार्ज किया व आंसू गैस छोड़ी ।एसपी शिव हरी मीणा मौके पर पंहुचे।डीएम व एसपी ने लोगों से संयम बरतने की अपील की। पुलिस ने  कहा था कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहेगी लेकिन व्यवसायी की  मौत ने पुलिस सुरक्षा की पोल पट्टी  खोल दी ।घटना को लेकर इलाके मे  तनाव है ।

-प्रमोद कुमार
  रिपोटर

Post a Comment

और नया पुराने