अपनी ही मां की सुंदरता से है इस लड़की को जलन, जानिए क्यों?

अपनी ही मां की सुंदरता से है इस लड़की को जलन, जानिए क्यों?


हर लड़की अपनी
मां की परछाई कहलाती है इसलिए हर मां अपनी बेटी की तारीफ से खुद को गौरवान्वित महसूस करती है और ऐसा ही बेटी के साथ भी होता है, उसे भी काफी खुशी मिलती है, जब उसकी तुलना उसकी मां से की जाती है क्योंकि अक्सर मां ही बेटियों के लिए आदर्श होती हैं। लेकिन फ्लोरिडा की एक लड़की को अपनी मां की सुंदरता से ही जलन हो गई है और उसकी जलन की वजह से ही लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं, अब तो आलम ये है कि उस लड़की ने अपनी मां के साथ अपनी फोटो और वीडियो को सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करना छोड़ दिया है।

हुस्न की मल्लिका हैं 19 साल की जेस 'द सन' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा निवासी की 19 साल की जेस (Jess) हुस्न की मल्लिका है। उनकी खूबसूरती के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर होते रहते हैं। लोग उन्हें सुंदरी, सेक्सी, बला, कातिल जैसी उपमाओं से पुकारते हैं लेकिन उसकी सारी सुंदरता उस वक्त फेल हो जाती है, जब वो अपनी मां के साथ नजर आती हैं।


'जेस तुम अच्छी तो हो लेकिन जिल जैसी सुंदर नहीं हो' दरअसल जेस ने अपनी मां जिल के साथ बहुत सारी फोटो और वीडियो को शेयर किया था। जिसको देखने के बाद लोग जेस के भूल गए और जिल की तारीफ करने लगे। लोगों ने जिल को जेस की छोटी बहन बता दिया और साफ तौर पर कहने लगे कि जेस तुम अच्छी तो हो लेकिन जिल जैसी सुंदर नहीं हो। सोशल मीडिया पर लोग जेस की मां को हसीन, हॉट और बम जैसे शब्दों से संबोधित करने लगे , जिसको देखने के बाद जेस को अपनी मां से ही जलन हो गई।

और इन्होंने इस बारे में एक टिक टॉक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें वो अपनी मां से पूछती हुई नजर आ रही हैं कि आप मुझसे ज्यादा सुंदर कैसे दिख सकती हैं? आप ऐसा कैसे कर सकती हैं? आपको मुझसे ज्यादा सुंदर दिखने की क्या जरूरत है? जिसको देखने के बाद जेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था।

हालांकि मां-बेटी के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है लेकिन इसके बावजूद बेटी को अपनी मां से क्यूट वाली जलन हो गई है। इस वक्त मां-बेटी की ये जोड़ी सोशल मीडिया पर बहुच चर्चित है और लोग जमकर दोनों की सुंदरता पर कमेंट कर रहे हैं।

कुछ यूजर्स ने लिखा है कि जेस तुम अच्छी तो हो लेकिन जिल की आंखें काफी कातिलाना हैं तो किसी ने लिखा कि जिल के जींस जेस में आए तो लेकिन वो पूरी तरह से असर नहीं दिखा पाए। बेटी सुदंर तो हौ लेकिन मां अति सुंदर है, जिस पर से नजरें ही नहीं हटती हैं।

Post a Comment

और नया पुराने