एडीएम ने टैबलेट, स्मार्टफोन की फीडिंग व सत्यापन में तेजी लाने का दिया निर्देश

एडीएम ने टैबलेट, स्मार्टफोन की फीडिंग व सत्यापन में तेजी लाने का दिया निर्देश

छात्र छात्राओ की फीडिंग व सीडिंग होगी निःशुल्क, शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही

अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत जिले के लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए छात्र-छात्राओं की फीडिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार कन्नौजिया ने रेनबो न्यूज से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना का लाभ दिलाने के लिए जिले के सभी महाविद्यालय व तकनीकी शिक्षण संस्थाओं के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही टैबलेट व स्मार्टफोन के लिए फीडिंग के साथ-साथ सत्यापन का कार्य पूरा कराएं। इसके लिए छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। इसमें यदि किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आती है, तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। 

एडीएम कन्नौजिया ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक अभिलेखीय आंकड़ो के अनुसार अब तक 93 हजार छात्र-छात्राओं की फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही सत्यापन का भी कार्य तेज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 136 महाविद्यालयों में 78 हजार 848 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में 400, आईटीआई में 5193, दो पॉलिटेक्निक में लगभग 2 हजार, पैरा मेडिकल कोर्स के अलावा तकनीकी शिक्षा में छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। 

(रिपोर्ट: कपिल देव विश्वकर्मा, मो0- 9519364890)


Post a Comment

और नया पुराने