विद्युत सखियों की बसों को डीडीओ वीरेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए किया रवाना

विद्युत सखियों की बसों को डीडीओ वीरेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ के लिए किया रवाना


अम्बेडकरनगर।
प्रदेश सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में विद्युत विभाग के बकाया बिलों की वसूली हेतु आजीविका मिशन की महिलाओं को लगाया जा रहा है। 

जिले की चयनित विद्युत सखियों को जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने लखनऊ के लिए विकास भवन से रवाना किया। श्री सिंह ने विद्युत सखियों से भरी बसों को हरी झण्डी दिखाई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 204 चयनित विद्युत सखियों में से 98 का प्रशिक्षण 10 दिसम्बर 2021 से लखनऊ के इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान में शुरू होने जा रहा है। यहाँ प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा इन्हें निःशुल्क प्रिन्टर भी दिया जायेगा, जिससे विद्युत सखियों को अपना काम करने में आसानी हो सके। 

बता दें कि एनआरएलएम में अच्छा कार्य करने वाले प्रदेश के 25 जनपदों से चयनित विद्युत सखियों को निःशुल्क प्रिन्टर दिये जाने की सरकार की योजना है। इस कार्यक्रम से ग्रामीणांचल के विद्युत बिलों की वसूली में जहाँ महिलाएँ विद्युत विभाग का सहयोग करेंगी वहीं कमीशन के रूप में उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा और उनकी सामाजिक पहचान भी बढ़ेगी। 

जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए रवाना होने वाली दो बसों में विद्युत सखियों की सुरक्षा के लिए 2 महिला कांस्टेबिल, दो महिला विकास मिशन मैनेजर के साथ जिला मिशन मैनेजर हरेन्द्र सिंह भी लखनऊ के लिए रवाना हुए। 

Post a Comment

और नया पुराने