उर्वशी रौतेला रचने जा रही इतिहास

उर्वशी रौतेला रचने जा रही इतिहास


बॉलीवुड एक्‍ट्रेस
उर्वशी रौतेला जो अपनी खूबसूरती और हॉट अंदाज के लिए जानी जाती है। वो ही उर्वशी रौतेला अब 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट्स को जज करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने इवेंट से अपना लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस प्रतियोगिता में जज की कुर्सी पर बैठकर उर्वशी रौतेला नया इतिहास रचने वाली हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को जज कर रही हैं, मिस यूनिवर्स पेजेंट के लिए जजों में से एक जज की कुर्सी पर बैठकर भारत को गौरान्वित किया है। उर्वशी इस प्रतियोगिता में जज की कुर्सी पर बैठने वाली अब तक की सबसे यंगेस्‍ट जज है। इस प्रतियोगिता में अब तक की यंगेस्‍ट जज के रूप में शामिल होकर उर्वशी बेहद खुश हैं।


बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की सुपरस्टार और ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला ये जज की कुर्सी संभाल कर भारत को गौरवान्वित करना चाहती हैं। वह मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता को जज करने के लिए इज़राइल पहुंची हैं। अपने सभी प्रयासों, कड़ी मेहनत और अपने प्रोफशन के प्रति समर्पण के साथ अन्य देशों में हमारे राष्ट्रीय गौरव को तिरंगा फहराते हुए देखना हम भारतीयों के लिए खुशी की बात है। यह कार्यक्रम 170 से अधिक देशों में 600 मिलियन से अधिक लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जाएगा। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 90 देशों और पांच महाद्वीपों के कंटेस्‍टेंट हिस्‍सा लेंगे।

उर्वशी ने अपने इंस्‍टाग्राम ने अपनी ये खुशी शेयर करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा "मैं 70 वीं वार्षिक मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयन समिति में शामिल होकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। साथ ही, मैं बुद्धिमान महिलाओं के ऐसे विविधग्रुप में शामिल होने के लिए रोमांचित ही नहीं बल्कि आभारी भी हूं वास्तव में सभी प्रतियोगियों का समर्थन करने और उन्हें सफल होता देखना मेरे लिए गौरान्वित करने वाला पल होगा। इसके साथ रौतेला ने कहा मुझे 'भारत का गर्व' है।


Post a Comment

और नया पुराने