आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेणी राम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेणी राम के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज


अम्बेडकरनगर।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण और बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेणी राम सहित 100 लोगों के खिलाफ बसखारी थाने में चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को कई गाड़ियों के काफिले के साथ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण पार्टी के आलापुर प्रत्याशी निखिल राव के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। पुलिस ने जब उनके काफिले को रोक कर अनुमति की मांग की तो आजाद समाज पार्टी के समर्थक भड़क उठे और इस दौरान पुलिस और चंद्रशेखर रावण व उनके समर्थकों के बीच काफी नोकझोंक हुई।

आलापुर से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेणी राम, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण, रिंका गौतम, राजेंद्र गौतम, निखिल राव, सगीर आलम सहित 100 कार्यकर्ताओं और सर्मथकों के विरुद्ध बगैर अनुमति के काफिले को लेकर चलने व काफिले में बगैर अनुमति की शामिल गाड़ियों व प्रतिबंधित जगहों पर झंडे लगाने का आरोप है। मामले में शिकायत पर इन सभी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई की गई है।

आलापुर से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेणी राम व आजाद समाज पार्टी के निखिल राव पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। उड़नदस्ता प्रभारी डॉ. विवेक सिंह ने आलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों प्रत्याशियों पर बिजली विभाग के विद्युत पोल पर झंडे लगाने का आरोप है।

उड़नदस्ता प्रभारी डॉ. विवेक सिंह ने बताया, विद्युत विभाग की टीम के साथ निरीक्षण करते समय पाया गया कि अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने रोड पर व उसके आसपास रामनगर जहांगीर गंज रोड पर लगे विद्युत पोल पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी निखिल राव व भाजपा प्रत्याशी त्रिवेणी राम के चुनाव निशान के झंडे लगे हैं। इस तरह विभागीय विद्युत पोलों का प्रयोग कर पार्टी का प्रचार करना आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन है। 

Post a Comment

और नया पुराने