अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोपहिया सहित छोटे बड़े वाहनों की चेकिंग अभियान एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने तेज कर दी है। जनपद सीमा पर पुलिस टीमें मुश्तैद हैं और आते जाते सभी वाहनों की चेंकिग लगातार कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र पुलिस थाना बेवाना और शासन से नामित निगरानी टीम दूसरे जनपदों से आने वाले वाहनों की चेकिंग और तलाशी के लिए दोस्तपुर बॉर्डर पर संघन अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान संयुक्त टीम ने कार व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गियों व बोनटों को खुलवाकर तलाशी ली और वाहन चालकों से भी चुनावी समय में कोई भी ऐसा सामान जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो व चुनाव प्रचार सामग्री साथ लेकर ना चलने की हिदायत दी। परंतु कमर्शियल वाहनों की चेकिंग नहीं की जा रही है जबकि कमर्शियल वाहन के द्वारा भी अवैध सामग्रियां दूसरे जनपद से अंबेडकर नगर जनपद में आ सकते हैं। 3 मार्च को जिले में विधानसभा मतदान है। मतदान से पहले जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जनपद की सभी सीमाओं पर पुलिस बल भी बढ़ाया गया है। ताकि सीमा से गुजरने वाले सभी लोगों व वाहनों पर नजर रखी जा सके। टीमें जहां लगातार भ्रमण कर सुरक्षा का जायाजा ले रही हैं वहीं जनपदीय सीमा पर भी टीम की ओर से वाहनों की तलाशी कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है परंतु कमर्शियल वाहनों की चेकिंग ना होने से अवैध सामग्रियां जनपद में प्रवेश कर सकते हैं। कहीं प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में सेध ना लग जाए। पुलिस रात में गश्त कर अराजक तत्वों पर नजर रख रही है साथ ही लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है।