डीएम एसपी ने की निगरानी टीम के साथ बैठक

डीएम एसपी ने की निगरानी टीम के साथ बैठक


अम्बेडकरनगर।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को  सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में निगरानी टीम के साथ बैठक आयोजित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों को कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया गया। विधानसभा क्षेत्र में संदेह के आधार पर गाड़ियों को चेक किया जाय।उचित कागजात दिखाने पर लोगों को राहत भी दी जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न किया जा सके। 

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने एस एस टी, एफएसटी तथा  अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने