अंबेडकरनगर। आपका ध्यान जनपद अम्बेडकरनगर स्थित जयराम वर्मा बापू स्मारक इण्टर कालेज– नाऊसाण्डा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री सालिकराम वर्मा द्वारा मिड-डे-मील येजना के तहत प्राप्त खाद्यान्न में वर्षों से किये जा रहे घपला–घोटाला और वित्तीय अनियमितता की तरफ दिलाते हुये अवगत कराना चाहते हैं कि उपरोक्त सम्बन्ध में शिकायत आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत दिनांक 12 मार्च 2022 को संकुल प्रभारी द्वारा जांच कराया गया था। जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता और खाद्यान्न घोटाला प्रकाश में आया था यहां तक कि जांच के दौरान छात्रों ने पूरा पोल पट्टी ही खोलकर रख दिया था। इस मौके पर 35 बोरी खाद्यान्न पकड़ा गया, जिसे प्रधानाचार्य द्वारा अनियमितता कर बेंचने के लिये छिपाकर रखा गया था। कालेज के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, वरिष्ठ प्रवक्ता आदि द्वारा मिङ्-डे-मील घोटाले में निन्दा करते हुये कार्यवाही की मांग गया किया था। उक्त मिड्-डे-मील घोटाला प्रकरण को राजधानी लखनऊ आदि से प्रकाशित समाचारपत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । प्रश्नगत प्रकरण अभी तक प्रधानाचार्य के खिलाफ न कोई प्रभावी कार्यवाही किया गया और न ही मामले में प्राथमिकी ही दर्ज कराया गया है। आरोपी प्रधानाचार्य रिस्वत के बल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर मामले को दबाना और बचना चाहते है।
मीड-डे मिल घोटाला में बी0एस0ए0 की भूमिका संदिग्ध, दोषी प्रधानाचार्य को बचाने का आरोप
rainbownews times
0
.jpg)