पावन तमसा के तटों का न0पा0 प्रशासन ने शुरु किया सुंदरीकरण

पावन तमसा के तटों का न0पा0 प्रशासन ने शुरु किया सुंदरीकरण

- सत्यम सिंह


अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।   अकबरपुर उपनगर शहजादपुर के मध्य से बहने वाली पौराणिक तमसा नदी अतिक्रमण की चपेट में हैं। इस पावन सलिला का अस्तित्व खतरें में आ गया है।

बीते कुछ वर्षों में तमसा के तट अतिक्रमण और गंदगी की चपेट में है। पालिका प्रशासन अब धार्मिक महत्व वाले तमसा के तटों को रमणीक  बनाने की कवायद कर रही है। तटों को धार्मिक पूजा पाठ के लायक बनाने का निर्माण करा रही है।

 पुरानी तहसील के पीछे गायत्री शक्तिपीठ के बगल जहां नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों की दुर्गा प्रतिमाओं व लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन होता है और छठ पूजा होती है उसका सुंदरीकरण कराया जा रहा है। हालांकि पालिका को अपेक्षित बजट ना मिलने से दिक्कत है । दोनों तरफ ईंट की दीवार खड़ी कर मिट्टी की पटाई की जा रही है। पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता ने रेनबोन्यूज को बताया कि फिलहाल अभी एक तरफ की पटरी का निर्माण हो रहा है। शासन से धन की मांग की गई है। अगर बजट मिला तो तमसा के दोनों तटों की पटरियों का निर्माण होगा और लाइटिंग कराई जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने