अम्बेडकरनगर ने जीती आगरा में आयोजित अंडर-19 टेनिस बॉल प्रतियोगिता, लखनऊ को हराया

अम्बेडकरनगर ने जीती आगरा में आयोजित अंडर-19 टेनिस बॉल प्रतियोगिता, लखनऊ को हराया


अम्बेडकरनगर।
आगरा में आयोजित अंडर 19 राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर पहली बार जिले में पहुंची विजेता टीम का जोरदार स्वागत किया गया। जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने टीम के खिलाड़ियों को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुभकामनाएं देते हुए कहाकि सभी खिलाड़ी मेहनत से खेले, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर भी इसी परिणामों को दोहराया जा सके। सचिव मृत्युंजय सिंह ने क्रीड़ाधिकारी के साथ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु सभी जानकारी उपलब्ध कराई और शुभकामनाएं दीं।

आगरा में आयोजित हुई अंडर 19 राज्यस्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीम ने भाग लिया था। फाइनल में लखनऊ और अम्बेडकरनगर का मुकाबला था, जिसमे अम्बेडकरनगर ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया।

अम्बेडकरनगर की ये टीम 7 मार्च से बिहार में आयोजित होने वाली अंडर 19 राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। सचिव मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सभी खिलाड़ी इसकी तैयारी कर रहे हैं। टीम राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले को जीतेगी।

Post a Comment

और नया पुराने