-सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर। बसखारी थाना इलाके में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसओ के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी पर कई आपराधिक केस दर्ज है और ये कई महीनें से फरार चल रहा था।
थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध के रोकथाम एवं अपराधियो के धड़पकड़ के लिए चले जा रहे, अभियान के तहत बसखारी थाना इलाके की पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश देवी शंकर निवासी प्रयागराज किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को इलाके की घेराबंदी कर अपराधी देवी शंकर को रुद्रपुर भगाही नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बंध में स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस को इसके अन्य और साथियों की तलाश है।
