बाइपास निर्माण में 26 करोड़ रुपये से खरीदी जाएगी 34.87 हेक्टयर भूमि

बाइपास निर्माण में 26 करोड़ रुपये से खरीदी जाएगी 34.87 हेक्टयर भूमि


अंबेडकरनगर।  अकबरपुर-अयोध्या मार्ग से इल्तिफातगंज और टांडा मार्ग होकर बसखारी मार्ग तक 12.300 किलोमीटर लंबे तथा 35 मीटर चौड़े बाइपास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 39.56 हेक्टयर भूमि अधिग्रहीत होगी। इसमें 34.87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करके करीब 26 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगी। भूमि मूल्य अनुमोदन समिति ने बैठक में निर्णय लिया है।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी अशोक कनौजिया, लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिशासी अभियंता शंकर्षण लाल, एसडीएम पवन जायसवाल, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी और उपनिबंधक की बैठक हुई। इसमें बाइपास के लिए अधिग्रहण होने वाली भूमि के मूल्य का निर्धारण कर समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। इसके तहत नगरीय क्षेत्र में अधिग्रहीत होने वाली भूमि पर बाजार मूल्य से दो गुना प्रतिकर दिया जाएगा। इससे इतर ग्रामीणांचल की भूमि के लिए बाजार मूल्य का चार गुना प्रतिकर मिलेगा।करीब 800 भू-स्वामी होंगे प्रभावित : बाईपास निर्माण के लिए नगरीय और ग्रामीण के करीब 800 भू-स्वामी प्रभावित होंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शंकर्षण लाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 160 गांव में 15.269 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। इसमें 2.5778 हेक्टयर भूमि सरकारी है। यहां 12.6912 हेक्टेयर भूमि ही खरीदी जाएगी। इसमें 45 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से करीब पांच करोड़ 85 लाख रुपये भुगतान किया जाएगा। ऐसे ही नगरीय क्षेत्र के 259 गांव में 24.29376 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। इसमें 1.8917 हेक्टेयर भूमि सरकारी है। यहां 22.18156 हेक्टेयर भूमि खरीदनी होगी। इसमें 90 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 20 करोड़ सात लाख रुपये भुगतान होगा। बाइपास बनाने में अरियौना, लालपुर, कोटवा मोहम्मदपुर, कटरिया याकूबपुर, विजयगांव व कालेपुर में भूमि अधिग्रहीत होगी। इसमें नगर व ग्रामीण में कुल 419 गाटा भूमि चिन्हित है।

Post a Comment

और नया पुराने