5 विधानसभा में 70 टेबल पर 10 मार्च को होगी मतगणना

5 विधानसभा में 70 टेबल पर 10 मार्च को होगी मतगणना


7 मार्च को मतगणना हेतु कर्मचारी किये जायेंगे प्रशिक्षित

अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। जिले की पांच विधानसभा सीटों पर सकुशल चुनाव संपन्न हो गए हैं। अब जिला प्रशासन ने 10 मार्च को होने वाले मतगणना को तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना के लिए 1 विधानसभा में 14 टेबल बनाए गए है। इसके लिए 95 टीमें बनाई गई है। इनका प्रशिक्षण 7 मार्च को लोहिया भवन में होगा।

5 विधान सीटों के मतों की गिनती के लिए 14 -14 टेबल बनाये गए है। इस तरह 5 विधान सीटों के लिए कुल 70 टेबल बनाये गए हैं। वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभा में 14 टीमों के अलावा 3 टीम आरक्षित तथा 2 टीम रिटर्निंग ऑफिसर के पास तैनात किया जाएगा। इस तरह एक विधानसभा सीट के मतों की गिनती के लिए 19 टीमें और 5 विधान सीटों के लिए 95 टीमों की तैनाती किया जाएगा। प्रत्येक टीम में तीन लोग तैनात होंगे, जिसमें एक सुपरवाइजर, गणना सहायक तथा माइक्रोऑब्जर्वर होंगे।

मतगणना में लगे कर्मचारियो का प्रशिक्षण 7 मार्च को होगा, जिसमें 285 कर्मचारी प्रशिक्षण लेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 5 विधान सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से दो केंद्रों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तथा राजकीय एकलव्य स्टेडियम में होगी। पहले पोस्टल बैलेट से पड़े मतों की गणना होगी। फिर ईवीएम में पड़े वोटो की गिनती होगी। कटेहरी विधान सभा के 464 बूथों की मतगणना 33 राउंड में, टांडा के 360 बूथों की मतगणना 26 राउंड में, आलापुर के 404 बूथों की मतगणना 29 राउंड में, जलालपुर के 464 बूथों की गणना 33 राउंड में, वहीं अकबरपुर के 386 बूथों की गणना 28 राउंड में होगी।

Post a Comment

और नया पुराने