टांडा पुलिस ने 9 पिस्टल व कारतूस सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार

टांडा पुलिस ने 9 पिस्टल व कारतूस सहित एक तस्कर को किया गिरफ्तार


अंबेडकरनगर।  आज दिनांक 28.03.2022 को टाण्डा पुलिस व STF की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार तस्कर नईम उल्ला उर्फ सुड्डू पुत्र जान मोहम्मद निवासी पश्चिम वार्ड मोहल्ला कस्बा थाना लार जनपद देवरिया को धर्मनगर हाइवे से समय प्रातः 07:40 बजे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  09 अदद पिस्टल 32 बोर व 18 अदद मैगजीन बरामद की गयी है।  अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं ये पिस्टल खारगोन मध्यप्रदेश से 18000 - 19000 रुपए में लाता था तथा यहां मै अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 25000 - 30000 रुपए में जनपद देवरिया, गोरखपुर के विभिन्न स्थानों के अलग- अलग लोगों को बेच देता था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त- नईम उल्ला उर्फ सुड्डू पुत्र जान मोहम्मद निवासी पश्चिम वार्ड मोहल्ला कस्बा थाना लार जनपद देवरिया।
पंजीकृत अभियोग विवरण- मु0अ0सं0 90/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर। विवरण बरामदगी- 01. 09 अदद पिस्टल 32 बोर 02. 18 अदद मैगजीन
गिरफ्तारकर्ता टीम- 01. प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा मय फोर्स, 02. निरीक्षक प्रमोद वर्मा म

Post a Comment

और नया पुराने