जलालपुर थाने के मंगुराडिला के अमरदीप सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार दोपहर वह विद्यालय में पढ़ा रहे थे। तीन बाइकों पर सवार होकर छह युवक पहुंचे और सहायक अध्यापक अमरदीप को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। जहांगीरगंज, आलापुर व बसखारी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बसखारी थाने के बुकिया गांव के पास से कथित अपहर्ताओं को घेरकर पकड़ लिया। इनके कब्जे से शिक्षक अमरदीप को भी छुड़ा लिया और सभी आरोपितों को जहांगीरगंज पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में मामला लेनदेन का सामने आया है।
जलालपुर थाने के नंदापुर गांव के अमित कुमार से कुछ वर्ष पूर्व शिक्षक अमरदीप ने 90 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे, जिसे वापस नहीं कर रहे थे। शुक्रवार को अमित कुमार अपने अन्य साथियों के साथ विद्यालय पहुंचकर पैसा मांगने लगा। इनकार करने पर शिक्षक को मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाकर फरार हो गए। अमरदीप ने बताया कि रुपया समय पर न चुकाने के कारण आरोपितों ने पांच माह पूर्व बाइक छीन ली थी। थानाध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया कि लेनदेन के चलते इस तरह की वारदात हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
