रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से नहीं हो पा रहा है जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड

रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से नहीं हो पा रहा है जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड




अंबेडकरनगर।   जिला अस्पताल में अगर आप अल्ट्रासाउंड के लिए जा रहे हो तो मत जाइए, कारण कि 28 मार्च तक डॉक्टर के छुट्टी पर चले जाने के कारण आपका अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी के कारण मरीजों का अल्ट्रासाउंड नही हो पा रहा, जिससे दूर दराज से अल्ट्रासाउंड की आस लेकर आये मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा रहा है। मरीजों को ज्यादा पैसे देकर प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड करना पड़ रहा है।

जिला अस्पताल में मरीजों के अल्ट्रासाउन्ड कराने के लिए मशीन लगाई लगी है और इसको ऑपरेट करने के लिए डॉ पीएन यादव और डॉ मनु रस्तोगी को नियुक्ति किया गया था, लेकिन डॉ मनु रस्तोगी 3 साल की छुट्टी पर चले गए है, तब से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने का काम डॉ पीएन यादव के द्वारा किया जा रहा था, लेकिन डॉ पीएन यादव 23 मार्च से 28 मार्च तक छुट्टी पर चले गए, तब से जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का काम बंद है, जिससे अल्ट्रासाउंड की आस में आये मरीजो को बिना अल्ट्रासाउंड कराये वापस लौटना पड़ रहा है।

अल्ट्रासाउंड कराने आई किरन ने बताया कि वह सुबह से अल्ट्रासाउंड कराने आयी है, लेकिन यंहा आने पर पता चला कि डॉक्टर साहब छुट्टी पर है, जिससे मजबूर होकर उन्हें प्राइवेट में अल्ट्रासाउंड कराना होगा। इस बाबत जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ पीएन यादव के छुट्टी पर चले जाने के कारण अल्ट्रासाउंड नही हो पा रही है, आते ही फिर शुरु हो जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने