अम्बेडकरनगर : युवक के साथ पहले की गई मारपीट फिर जहर खिलने का आरोप

अम्बेडकरनगर : युवक के साथ पहले की गई मारपीट फिर जहर खिलने का आरोप


अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।
जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत नई बस्ती गोहन्ना में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक के साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई। मामले में युवक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है।

नई बस्ती गोहन्ना निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद कलाम शनिवार देर रात अपने घर से शौच के लिए हाइवे की तरफ गया था। आरोप है कि इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हेलाल, बेलाल व उनके आधा दर्जन सहयोगियों ने सलमान के साथ मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन बताते है कि मारपीट के बाद युवक को जहरीला पदार्थ भी खिलाया गया। युवक के शोर मचाने पर आरोपित मौके से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद युवक के परिजन मौके पर पंहुचे और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जंहा उसका इलाज चल रहा है। मामले में रविवार को घायल युवक के परिजन अकबरपुर थाना पंहुचे और आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। मामले में थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना सही पाए जाने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने