-रीता विश्वकर्मा
अम्बेडकरनगर। इस समय महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक रक्त की भारी कमी से जूझ रहा है। ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता से रक्त के जरूरतमन्दों को इधर उधर भटकने के साथ ही प्राइवेट ब्लड बैंकों से काफी महंगे दरों पर रक्त लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है। ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता की जानकारी होने पर जिले की रक्तदान में अग्रणी संस्था ‘संकल्प मानव सेवा संस्था’ ने एक इमरजेन्सी कैम्प लगाकर 7 यूनिट रक्तदान किया।
संस्था के संस्थापक/प्रबन्धक सूरज कुमार उर्फ बन्टी गुप्ता ने बताया कि उन्हें पता चला कि इस समय जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड की अनुपलब्धता है। ऐसे में जरूरतमन्द मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े उन्होंने अपनी संस्था के कार्यकर्ताओं व रक्तदान करने के इच्छुक नवजवानों से सम्पर्क कर ब्लड बैंक में एक इमरजेन्सी कैम्प लगाकर रक्तदान किया।
संकल्प मानव सेवा संस्था के प्रबन्धक सूरज कुमार ने बताया कि इस इमरजेन्सी कैम्प में 7 लोगों ने रक्तदान कर रक्त से खाली ब्लडबैंक में 7 यूनिट रक्त उपलब्ध करा दिया। उन्होंने बताया कि इस इमरजेन्सी कैम्प हेतु कुल 9 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया था, किन्तु किन्हीं करणों से 2 लोग रक्तदान हेतु उपस्थित नहीं हो सके। रक्तदाता विशाल मेहरोत्रा, राजकुमार, विकास वर्मा, अजय, रजत मौर्या, सरहिन्द कुमार, विकास यादव ने एक-एक यूनिट रक्तदान किया।
संस्था के मुखिया सूरज कुमार उर्फ बन्टी गुप्ता ने बताया कि आगामी 20 अप्रैल 2022 को एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2022 को स्वर्गीय शिवनाथ गुप्ता की प्रथम पुण्यतिथि है। अपने दिवंगत फूफा की स्मृति में उक्त दिन-दिनांक को एक बृहद रक्तदान कैम्प का आयोजन संकल्प मानव सेवा संस्था के बैनर तले किया जायेगा।
बन्टी गुप्ता ने समस्त युवाओं और रक्तदान जैसे महादान में उत्साही व इच्छुक रक्तदाताओं से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। रविवार 6 मार्च 2022 को संकल्प द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अपना-अपना रक्त देकर पुनीत कार्य करने वाले रक्तदाताओं के प्रति सूरज कुमार उर्फ बन्टी गुप्ता ने आभार प्रकट किया।