जगह-जगह टूट कर सड़क गड्ढे में तब्दील

जगह-जगह टूट कर सड़क गड्ढे में तब्दील


अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। अकबरपुर तहसील क्षेत्र में बेवाना थाने के बगल से गुजरने वाली सड़क जगह-जगह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क पर गड्ढे की वजह से आने-जाने वाले राहगीर आए दिन गिर कर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों की कई बार शिकायतों के बावजूद इस रोड की मरम्मत नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है, सड़क कब बनती है और कब टूट जाती है, ये पता नहीं चलता। आरोप है, सड़क निर्माण के समय घटिया मटेरियल का प्रयोग करने से सड़क महीने भर में उखड़ने लगती है।

बेवाना थाने के बगल से जाने वाली ये सड़क करीब 10 किमी की है। ये सड़क बेवाना से शुरू होकर मोमिनपुर, ज्ञानपुर, उदयनगर, मंशापुर होते हुए सुखारीगंज पहुंचकर अकबरपुर सुल्तानपुर हाईवे में मिलती है। इस सड़क पर दर्जनों स्कूल के साथ कई अस्पताल भी हैं। साथ ही कई गांव के ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता यही है।

इस रास्ते से बेवाना से सुखारीगंज महरुआ को कम दूरी तय करके पहुंचा जा सकता है, लेकिन पिछले एक वर्ष से ये सड़क खराब है, जिससे आए दिन राहगीर और स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं, लेकिन इस सड़क को ठीक कराने की सुध कोई अधिकारी नहीं ले रहा।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण आने-जाने में दिक्कत होती है। अंधेरा होने के बाद सड़क पर लाइट भी नहीं है, जिससे सड़क के गड्ढे में गिर राहगीर घायल हो जाते हैं। लोगों ने कहा कि सरकार को इस सड़क को जल्दी ठीक कराना चाहिए। इस सड़क से कम दूरी में दोस्तपुर पहुंचा जा सकता है, लेकिन सड़क जगह-जगह खराब हो जाने के कारण आने-जाने में बहुत दिक़्क़त होती है। स्कूली बच्चे आए दिन इस पर गिरकर चोटिल होते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने