मृतक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएं शाहरुख खान : गुजरात हाईकोर्ट

मृतक के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएं शाहरुख खान : गुजरात हाईकोर्ट

पांच साल शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान हुई एक शख्स की मौत के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने एक्टर को मृतक के परिवार की मदद करने की सलाह दी है। गुजरात हाईकोर्ट ने कहा है कि शाहरुख खान मरने वाले के परिवार की मदद करें दें और एक आरओ प्लांट लगवा दें तो इससे अच्छा संदेश जाएगा। जिसके बाद शाहरुख के खिलाफ दर्ज मामले को खत्म कर दिया जाएगा।

साल 2017 में शाहरुख खान अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए ट्रेन से गुजरात पहुंचे थे। इसी दौरान वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख के पहुंचने के बाद उमड़ी भारी भीड़ के बीच एक शख्स की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिवार ने मौत का जिम्मेदार शाहरुख के फिल्म प्रमोशन के कार्यक्रम को बताते हुए एक्टर के खिलाफ अदालत का रुख किया था।

अपने खिलाफ दर्ज इस मामले को लेकर शाहरुख खान ने गुजरात हाईकोर्ट का रुख किया। शाहरुख खान ने गुजरात हाईकोर्ट से गुजारिश की है कि उनके खिलाफ दर्ज केस को रद्द किया जाए। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि शाहरुख के खिलाफ कोई अपराधिक मामला नहीं बनता है लेकिन वो एक्टर को कुछ सलाह जरूर देना चाहेंगे, जिससे मृतक के परिवार की मदद हो जाए और ये मामला भी खत्म हो जाए।

गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति निखिल करियल ने शाहरुख खान के वकील मिहिर ठाकोर से पूछा कि क्या एक्टर 500-1,000 लीटर क्षमता का आरओ प्लांट लगवा देंगे, जिससे आने वाले सालों में लोगों को फायदा होगा। इस पर ठाकोर ने कहा कि किसी भी सुझाव को निश्चित ही शाहरुख खान सुनेंगे। आरओ प्लांट के अलावा जज ने शाहरुख खान को मृतक के बच्चों की पढ़ाई में मदद करने का भी सुझाव दिया है। शुक्रवार को फिर से इस मामले पर पर चर्चा होगी।

शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं। इस साल ये फिल्म पूरी हो जाएगी। शाहरुख ने अगले साल, 2023 में 25 जनवरी कोये फिल्म रिलीज करने का ऐलान किया है। शाहरुख आखिरी बार 2018 में आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद से वो बड़े पर्दे से दूर हैं। पठान से वो बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने