क्या एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सांसद हरिओम पांडेय दर्ज करा पाएंगें जीत...?

क्या एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सांसद हरिओम पांडेय दर्ज करा पाएंगें जीत...?

- सत्यम सिंह



अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। अंबेडकरनगर में विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खाता नहीं खुल सका। ऐसे में अब बीजेपी एमएलसी चुनाव जीतकर उसकी थोड़ी सी भरपाई करना चाहती है। हालांकि सपा भी अपनी इस सीट को खोना नहीं चाहती है। यही कारण है कि फैजाबाद-अंबेडकरनगर स्थानीय प्राधिकरण की सीट को कब्जा करने के लिए सपा और भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है।

सपा, जहां इस सीट को जीतकर एक बार फिर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहती है तो वहीं भाजपा विधानसभा चुनाव में जिले में सूपड़ा साफ होने के बाद एमएलसी सीट जीतकर अपनी लाज बचाने की कोशिश करती दिख रही है। सपा ने इस सीट पर निवर्तमान विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने पूर्व सांसद हरिओम पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है।

विधान परिषद चुनाव के लिए 9 अप्रैल को जिले के 9 ब्लॉकों में वोट पड़ेंगे, जहां मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। सबसे ज्यादा वोट अकबरपुर ब्लॉक में हैं तो सबसे कम वोट जहागीरगंज ब्लॉक में हैं। ब्लॉक वार मतदाताओं की बात करें तो कटेहरी ब्लॉक में 207, अकबरपुर में 324, भीटी में 183, जलालपुर में 289, भियांव में 191, बसखारी में 187, टांडा में 298, रामनगर में 220 और जहागीरगंज में 174 मतदाता हैं।

विधान परिषद चुनाव में बीडीसी सदस्य एवं प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यही वह लोग जो निर्णायक बनेंगे। जिले में 1,020 बीडीसी सदस्य और 901 ग्राम प्रधान हैं। साथ ही 103 सभासद, 41 जिला पंचायत सदस्य, 5 विधायक, 5 नगरपालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष व एक सांसद हैं, जो अपने वोट का प्रयोग करके विधान परिषद के सदस्य चुनेंगे।

9 ब्लॉकों में बूथ बनाए गए हैं, जिसमें मतदाता मतदान करेंगे। सांसद रितेश पांडेय अकबरपुर और विधायक रामअचल राजभर अकबरपुर में मतदान करेंगे। जबकि राममूर्ति वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा टांडा में, लालजी वर्मा कटेहरी में, त्रिभुवन दत्त जंहागीरगंज में और राकेश पांडेय जलालपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने