अम्बेडकरनगर : वर्षो से बन्द पड़ा टाण्डा नगर क्षेत्र में बना पुस्तकालय पुनः चालू करने की मांग

अम्बेडकरनगर : वर्षो से बन्द पड़ा टाण्डा नगर क्षेत्र में बना पुस्तकालय पुनः चालू करने की मांग


अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।
नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा नगर क्षेत्र के चौक घंटाघर के पास शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना की गई थी। उक्त पुस्तकालय एवं वाचनालय कुछ वर्षों तक तो ठीक-ठाक चला लेकिन कुछ समय बाद नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा उसका संचालन बंद कर दिया। जिसे पुनः संचालित किए जाने के लिए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अवध प्रांत संगठन के जिला सहसंयोजक राहुल रमन ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है।

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का ज्ञापन प्राप्त करने के उपरांत ही अधिशासी अधिकारी श्रीवास्तव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ लिपिक निशांत पांडे से आख्या तलब किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिशासी अधिकारी डॉ आरपी श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित पुस्तकालय एवं वाचनालय को पुनः संचालन कराए जाने के लिए कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया, जिसकी शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों ने खूब सराहना की और विद्यार्थियों ने कहा कि पुस्तकालय एवं वाचनालय चालू हो जाने से हम लोगों को पढ़ाई करने के लिए किताबों के कारण जूझना नही पड़ेगा।

Post a Comment

और नया पुराने