बैन के बावजूद धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही पॉलीथीन थैलियां

बैन के बावजूद धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही पॉलीथीन थैलियां


अम्बेडकरनगर।
(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। शासन स्तर से पॉलीथिन के प्रयोग पर भले ही प्रतिबंध लगा दिया गया है लेकिन बाजारों में दुकानदार इसका धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं। हालात यह है कि जिला मुख्यालय पर ही नगर के शहजादपुर में आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।

बाजार में दुकानदार कोई भी समान ग्राहकों को बेहिचक पन्नी में थमाने से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी अनजान बना हुआ है। पॉलीथिन के प्रयोग पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों का कहना है कि पॉलीथिन पर पूरी तरह बैन होने के बाद भी बाजार में इसका प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है, जबकि पॉलीथिन में समान देने वाले दुकानदारों पर अर्थदंड लगाने का प्राविधान है। 

नगर पालिका ईओ ने कहा कि पॉलीथिन के प्रयोग पर रोकथाम के लिए समय-समय पर अभियान चला कर दुकानों से पॉलीथिन जब्त करने के साथ थोक विक्रेताओं को दंडित भी किया गया है। फिर अभियान चला कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने