अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। जिले के बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा में स्थित एक कपड़े की दुकान में शुक्रवार देर रात आग लग जाने से लाखों रुपए के कपड़े सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अकबरपुर और जलालपुर से पंहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
किछौछा निवासी सुशील कुमार का बेटा अपनी कपड़े की दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी बीच दुकान के शटर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक को दी। जब तक दुकान मालिक का बेटा व अन्य लोग मौके पर पहुंचकर शटर का ताला खोल पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
दुकान में रखे हुए कपड़े और अन्य सामान धू-धू कर जलने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर अकबरपुर और जलालपुर से पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा, कपड़े की दुकान के मालिक सुशील कुमार कानपुर गए हुए थे। दुकान में देर शाम उनका बेटा धूपबत्ती जलाकर घर चला गया था। जिसके बाद यह घटना होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया, आग कैसे लगी, ये अभी स्पष्ट नहीं है। जांच की जा रही है।