अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रेरणा से कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश कुमार राही के मार्ग दर्शन में तथा पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार आनन्द कुमार के नेतृत्व में जिला कारागार अम्बेडकरनगर में जुर्माने की सजा भुगत रहे बंदी कुल जुर्माने की धनराशि समाजसेवी संस्थान एम०के०जी० (मेकिंग नॉक फार गुड) फाउण्डेशन के द्वारा जमा कराकर बन्दियों को कारागर से रिहा किया गया बन्दियों के रिहाई के समय समस्त बन्दियो राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति द्वारा भेजे गये आडियो संदेश को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सुनवाया गया।
बन्दियों की रिहाई के समस्त अभिलेख उप जेलर द्वारा तैयार कर जेलर/जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसके परिशीलन और परीक्षण के उपरान्त जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा द्वारा बंदी को कारागार से रिहा कर दिया गया। इन 136 कैदियों में अम्बेडकरनगर जिला कारागार से एक बंदी झिन्नू मुसहर पुत्र राजाराम निवासी अहिया कमालपुर थाना सम्मनपुर जोकि पाक्सो एक्ट के अंतर्गत 10 वर्ष की सजा काट चुका था अर्थदंड न भर पाने के कारण कारागार में निरुद्ध था।
वही जेल में सजा काट चुके कैदी जो अर्थदंड न भर पाने की वजह से जेल से बाहर नहीं आ पा रहे हैं उनकी मदद करने के लिए मनोज कुमार गोयल, अध्यक्ष MKG मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति के साथ-साथ समाजसेवी भी है, जो कि समय समय पर समाज को अग्रणी बनाने के लिए कार्य करते रहते हैं जिनके द्वारा न्यायालय में अर्थदंड जमा कर रिहाई करवाई गई।
