-सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा ) । गेहूं की खरीद शुक्रवार को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू हो गई। गेहूं खरीद के लिए जिले में अभी तक 48 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 2015 रूपये प्रति कुंतल गेंहू सरकारी केंद्रों पर खरीदा जाएगा। इन केंद्रों किसान अपने गेंहू की बिक्री कर सकेंगे। हालांकि अभी और भी केंद्र बनाए जाएंगे। जिले भर में इस बार 73 गेंहू क्रय केंद्र बनाने का लक्ष्य शासन की तरफ से मिला है, लेकिन 48 खरीद सेंटर बनाए गए, जिससे किसानों में आक्रोश है।
जिन केंद्रों पर गेहूं की खरीद होना है, वंहा पूरी तैयारी कर ली गई है। बोरा कांटा और छनना अधिकांश केंद्रों पर मुहैया कराया जा चुका है। केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। हालांकि विभागीय अधिकारी अभी तक खरीद नीति को स्पष्ट नहीं कर पा रहे है।
सरकार द्वारा इस बार गेंहू का समर्थन मूल्य 2015 रुपया प्रति कुन्तल निर्धारित किया है। किसानों का गेंहू इन्हीं मूल्य पर खरीदा जाएगा। गेंहू बेचने से पहले किसान को पंजीकरण करते समय बैंक विवरण के साथ अन्य जानकारियों को अच्छी तरह से फीड कराना है, जिससे समय से उनके खाते में भुगतान हो सके। किसानों की सहूलियत के लिए केंद्रों से नजदीक के गांवों को संबद्ध किया गया है। महिला एवं छोटे किसानों को वरीयता मिलेगी, इनके लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित रहेगा। घटतौली एवं गुणवत्ता परखने के लिए प्रत्येक केंद्र पर नोडल तैनात होंगे।
