डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का किया शुभांरभ

डीएम ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का किया शुभांरभ

15 से 30 अप्रैल में दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाएंगें स्वास्थ्यकर्मी: सी0एम0ओ0

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)     02 अप्रैल 2022 को जनपद में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया संचारी / दस्तक अभियान का उद्घाटन सम्पूर्ण प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान का जिला मुख्यालय पर उद्घाटन जिलाधिकारी  सैमुअल पॉल एन के कर कमलो द्वारा रैली का फ्लैग ऑफ कर किया गया। रैली में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी / कर्मचारी एवं की गाड़ियों की रैली निकाली गयी । उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने संचारी अभियान को सफलता पूर्वक पूर्ण मनोयोग से करने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभाग की जिम्मेदारियों का गम्भीरतापूर्वक पालन करे आमजन को जागरूक करने पर जनता की सहायता हेतु हर पल तत्पर रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी अभियान में ग्राम प्रधान एवं वार्ड सभासद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम के नोडल है गाँवों/ वार्ड  से साफ-सफाई-झाड़ियों की कटाई लावीसाइडल का छिड़काव और प्रचार-प्रसार आदि ए०एन०एम०/आशा के साथ मिलकर सम्पूर्ण कार्य को सम्पन्न करायेगे इनके कार्यो की निगरानी वार्ड सभासद नगर में तथा गांव में ए०डी०ओ० पंचायत द्वारा एवं एडीओ पंचायत के कार्यों की निगरानी ब्लॉक के द्वारा किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022
तक दस्तक अभियान में आशा और आगनबाड़ी  घर-घर जाकर बुखार के रोगियों एवं टी०बी० के रोगियों की सूचना भी एकत्रित करेगी जिसे यह सम्बन्धित मुख्यालय को उपलब्ध करायेगी। जिसके बाद उनके उपचार की जिम्मेदारी संबंधित मुख्यालय की होगी। 15 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों के घर पर स्टीकर चिपकाए जाएंगे तथा 10 घर में से किसी एक घर में जहां बुखार के रोगी अथवा टीबी के रोगी पाये जायेगे उनके घर भी स्टीकर चिपकाए जाएंगे, साथ ही मच्छर के प्रजनन स्थल का स्रोत विनष्टीकरण कराते हुए मच्छर जनित रोगों से बचने के उपाय साफ-सफाई और क्लोरीनेशन डेमो का कार्य करेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी०बी०डी० डा० सालिकराम पासवान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सभी विभाग अपने विभाग द्वारा की रही कार्यवाहियों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण स्वयं करेंगे, जिससे कि गतिविधियों की गुणवत्ता बढ़े और कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्ण हो सके। पिछले वर्षों में मस्किजवन एवं डेंगू के रोगियों में जनपद स्तर पर काफी कमी आयी है,और भविष्य में हम इसे सभी विभागों के सहयोग से और कम करने के लिए तत्पर है। जिला मलेरिया अधिकारी डा० नवनिधि मिश्रा ने बताया कि समस्त सामु० / प्रा०स्वा०केन्द्रो एवं सम्बन्धित विभागों को कार्यक्रम सम्बन्धित लॉजिस्टिक्स उपलब्ध करायी जा रही है एवं जिला पंचायत कार्यालय द्वारा नालियों में छिड़काय हेतु दवा उपलब्ध कराई जा रही है। डा० संजय वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जनपद स्तर पर पिछले तीन वर्षों में पाये गये डेंगु जेई०ए०एस० रोगियों की सूचना सभी सम्बन्धित विभागों को भेजी जा रही है जिससे कि उन गांवों और वाड़ों में सभी विभाग मिलकर अपने-अपने कार्यों का विशेष सम्पादन करा सके। फ्लैग ऑफ के समय उक्त के अतिरिक्त डा० संजय आर्या मेडिकल कालेज अम्बेडकरनगर डा० सुभाष सामुन्स्य अकबरपुर डा विनय त्रिपाठी जिला सूचना अधिकारी, डी०एम०सी० आरती यादव, डा० आशु सिंह एस०एमओ डब्ल्यूएचओ वीरेन्द्र वर्मा स्वच्छ भारत मिशन के अलावा नगरपालिका अकबरपुर, महिला बाल विकास आदि सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने