अम्बेडकरनगर। खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट जाने से बड़ा हादसा हो गया धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घर में रखे हुए कई सामान गैस की चपेट में आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गए गनीमत रहा की घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कटारिया याकूबपुर कांशीराम आवास की है। आवास के कमरा नंबर 573 में रह रहे समीर की पत्नी जुलेखा गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी कि अचानक गैस में आग लग गई जुलेखा ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में आग भीषण रूप धारण कर लिया यह सब देख खाना बना रही महिला घर से बाहर निकल गई महिला के घर से बाहर निकलते ही घर के अंदर जोरदार धमाका हुआ।
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए गैस सिलेंडर की चपेट में आ जाने से घर में रखें हुए कई सामान कूलर, फ्रिज, मिक्सर, मशीन, बर्तन जलकर राख हो गया आसपास के इकट्ठा हुए लोगों के काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रहा की खाना बना रही महिला के साथ साथ घर में अन्य मौजूद लोग बाल बाल बच गए।
