जलालपुर के अशरफपुर मजगंवा के कोटेदार ने गरीब कार्ड धारकों को नहीं दिया राशन और अन्य सामग्री...

जलालपुर के अशरफपुर मजगंवा के कोटेदार ने गरीब कार्ड धारकों को नहीं दिया राशन और अन्य सामग्री...

-सत्यम सिंह 

अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा )।  जलालपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अशरफ पुर मझगवां में कोटेदार द्वारा गरीब राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ रिफाइंड तेल नमक व चना नहीं उपलब्ध कराया गया साथ ही कोटेदार द्वारा कहा गया कि विभाग द्वारा  ही खाद्य सामग्री कम मिला था जिसके कारण सब को नहीं दिया जा सकता है। अशरफपुर मझगवां के गरीब राशन कार्ड धारकों में राशन के साथ निशुल्क दिए जाने वाले नमक, चना व रिफाइंड तेल न मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त है।

 बड़ी संख्या में नमक चना वा रिफाइंड तेल न पाने वाले ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से कोटेदार द्वारा खाद्य सामग्री न दिए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है तथा कोटेदार से नमक, चना व रिफाइंड तेल दिलवाने की मांग की है। 

अशरफ पुर मझगवां निवासी हरिकेश कुमार प्रजापति, शारदा देवी ,पुष्पा देवी ,ज्ञानती देवी ,लीलावती ,राम आसरे, मनीराम, कपिल देव, राम रूप, चिंता देवी, बलराम, राम अनुज, लखपती देवी, राम बहाल सहित   दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने लिखित रूप से कोटेदार की जिलाधिकारी से शिकायत कर निशुल्क खाद्य सामग्री रिफाइंड तेल ,चना ,नमक, कोटेदार से दिलवाने की मांग की है तथा कोटेदार की जांच कर उचित कार्यवाही करने की भी मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने