एमएलसी चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को किया नियुक्त

एमएलसी चुनाव के लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को किया नियुक्त

डीएम सैमुअल पॉल एन

-सत्यम सिंह 

अंबेडकरनगर ( रेनबोन्यूज समाचार सेवा )    फैजाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन को लेकर जिले में भी निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम सैमुअल पॉल एन ने विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए नोडल, अपर नोडल अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि की नियुक्ति कर दी। सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है। नौ अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी जाएं।जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम ने मतदान, मतगणना कार्मिक, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति का नोडल सीडीओ घनश्याम मीणा को बनाया है। अपर नोडल अधिकारी डीडीओ विरेंन्द्र सिंह व सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमरेंद्र प्रसाद व बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह को दी गई है। मतदान, मतगणना कार्मिक का प्रशिक्षण, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण का नोडल अधिकारी सीडीओ को बनाया है।अपर नोडल उपायुक्त स्वत: रोजगार रामबहाल यादव, सहायक प्रभारी अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, सीडीपीओ बलराम को बनाया गया है। यातायात व ईंधन व्यवस्था के नोडल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बीडी मिश्र, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, लेखन एवं निर्वाचन सामग्री के नोडल अधिकारी रामकिशोर बंदोबस्त अधिकारी, सहायक प्रभारी के रूप में किशलय किशोर द्विवेदी चकबंदी अधिकारी, अनिल कुमार चकबंदी व रामनेवाज चकबंदी अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।


चुनाव आदर्श आचार संहिता के नोडल अशोक कुमार कनौजिया अपर जिलाधिकारी, अपर नोडल की जिम्मेदारी समस्त उपजिलाधिकारियों को सौंपी गई है। सहायक प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी को बनाया गया है। जीपीएस मॉनिटरिंग एवं संचार व्यवस्था के नोडल अमरेंद्र प्रसाद जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहायक प्रभारी एजाज रसूल, मत पत्र व्यवस्था के नोडल रामकिशोर बंदोस्त अधिकारी, सहायक में किशलय किशोर द्विवेदी, अनिल कुमार व रामनेवाज को बनाया गया है।

मीडिया एवं सोशल मीडिया नोडल जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी, सहायक नोडल अमरेंद्र प्रसाद, सहायक प्रभारी एजाज रसूल, मोहम्मद वसीम, संतोष कुमार, दैनिक सूचनाओं का इंटरनेट द्वारा प्रेषण के नोडल अमरेंद्र प्रसाद, सहायक प्रभारी एजाज रसूल, प्रेक्षक व्यवस्था के नोडल अविनाश पांडेय, सहायक अभिषेक सिंह, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी एवं वेबकॉस्टिंग नोडल भोलेंद्र प्रताप सिंह, सहायक प्रभारी धनपत यादव, इंद्रजीत यादव, फोनस एवं इलेक्ट्रानिक सेवा के नोडल आरके वर्मा बनाए गए।

सहायक अधिकारी राजेश कुमार व दुर्गा प्रसाद, खानपान व्यवस्था नोडल राकेश कुमार, सहायक अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव, मतदेय स्थल एवं रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान की नोडल अपर एसडीएम रोशन यादव, सहायक में संबंधित एसडीएम व तहसीलदार, कोविड नोडल सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा, सहायक नोडल समस्त एसडीएम, सहायक अधिकारी डॉ. आशुतोष, डॉ. दिनेश, प्रोटोकॉल के नोडल एडीएम अशोक कुमार कनौजिया, सहायक नोडल एसडीएम पवन जायसवाल, सहायक अधिकारी तहसीलदार जेपी यादव बनाए गए हैं।

अकबरपुर व कटेहरी ब्लॉक के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम पवन जायसवाल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरके चौरसिया व आरपी मिश्र को बनाया गया है। भीटी के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम दीपक वर्मा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट वकार हुसैन, टांडा व बसखारी के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम बाबूराम, स्टेटिक मजिस्ट्रेट विपिन कुमार व सिंह प्रताप देव, जलालपुर व भियांव ब्लॉक के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम अभय कुमार पांडेय, स्टैटिक मजिस्ट्रेट कन्हैया प्रसाद व राकेश कुमार को बनाया गया। रामनगर व जहांगीरगंज ब्लॉक के जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम मोहनलाल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार व राजेंद्र कुमार को बनाया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने