सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एकदिवसीय जिले के दौरे पर
अम्बेडकरनगर। अंबेडकरनगर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। राजभर ने कहा, आजमगढ़ के चुनाव में सपा मुखिया एसी से नहीं निकले इसलिए चुनाव हार गए। 2024 में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सावधान यात्रा निकालेंगे, जो प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी। ओम प्रकाश राजभर ने स्वर्गीय अटल की सरकार के दौरान किये गए कल्याणकारी योजनाओ का जिक्र किया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के फ्री रेवड़ी बांटने की घोषणाओ का समर्थन भी किया।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महंगाई से निजात पाने के लिए अगर जनता को फ्री में कुछ दिया जा रहा है तो इसमें गलत क्या है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सबसे अच्छा शासन मायावती के समय में था। अधिकारी कांपते थे, उनके द्वारा किए काम लखनऊ में दिखते है। आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए ओम प्रकाश राजभर जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए अंबेडकरनगर पंहुचे थे।
