'हम छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं' : राबड़ी देवी

'हम छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं' : राबड़ी देवी

बिहार में आरजेडी नेताओं के घर बुधवार की सुबह से ही सीबीआई की छापेमारी जारी है। सीबीआई छापेमारी पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सीबीआई के छापे से डराने की कोशिश की जा रही है, हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं।

 राबड़ी देवी ने कहा कि जनता हमारा परिवार है और परिवार सब देख रहा है। यह कोई पहली बार छापेमारी नहीं हो रही है। राबड़ी देवी ने कहा कि नई सरकार बनने से बीजेपी डर गई है। दोनों सदनों में हमलोग बहुमत हासिल करेंगे, दोनों जगह हमारा बहुमत है।

सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी से बिहार के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है। फ्लोर टेस्ट से पहले पहले लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी से सांसद अशफाक करीम और पार्टी के एमएलसी सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा।

पटना में राजद के नेताओं पर सीबीआई के छापे पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, ''ईडी, आईटी और सीबीआई की रेड कहने से अच्छा है कि इसे बीजेपी की रेड कहा जाए। ये भी एजेंसिया बीजेपी की स्क्रिप पर काम रही हैं।'' उन्होंने कहा कि आज बिहार विधानसभा में फ्लोट टेस्ट है और यहां क्या हुआ? इसका अंदाजा पहले से था।

Post a Comment

और नया पुराने