अकबरपुर बिजली विभाग का एक बहुचर्चित बाबू जिसने अपने काले कारनामों से विभाग को लगाया लाखों का चूना

अकबरपुर बिजली विभाग का एक बहुचर्चित बाबू जिसने अपने काले कारनामों से विभाग को लगाया लाखों का चूना

दास्तान ए बिजली महकमा

  • सब डिवीजन अकबरपुर के बहु चर्चित बाबू के काले कारनामों की हो जांच।
  • अकूत चल अचल संपत्ति की जांच जरूरी।
  • बाबू लगभग 15 सालों से एक ही पटल का चार्ज लिए अवैध कमाई में लिप्त।
  • इसका तबादला भी जांच की तरह है जरूरी।

अंबेडकरनगर। इस समय मीडिया की सुर्खियों में अकबरपुर का बिजली महकमा है। अकबरपुर विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय परिसर में संचालित उप खंड (विद्युत) अकबरपुर के एक वरिष्ठ सहायक की भूमिका को लेकर सोशल मीडिया ने अपने तरीके से उसके विरुद्ध खबरें वायरल करना शुरू किया है।सोशल मीडिया के अनुसार विद्युत सब डिवीजन अकबरपुर के इस बाबू के कार्य शैली से उपभोक्ता परेशान हैं।

वायरल हो रही खबर के मुताबिक 

प्रदेश शासन ने पिछले महीनों सरकारी विभागीय कार्यालयों में सालों से जमे बाबुओं का ट्रांसफर (तबादला ) किया गया है, परंतु बिजली विभाग का सर्वाधिक चर्चित बाबू अपनी जगह पर पूर्व की तरह अभी भी विद्यमान है। मीडिया ने इसकी वजह में कहा है कि इस मुलाजिम की पहुंच सत्ता के गलियारों तक है। गहरी पैठ की वजह से इस बाबू का बाल भी बांका भी हुआ ।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही खबर में कहा गया है कि शासन द्वारा पिछले महीनों नीति बनाई गई जिसके अनुसार विभागीय कार्यालयों में एक ही पटल पर सालों से जमे बाबुओं का तबादला किया जाए। जिसके क्रम में जिले के कई विभागों के सहायकों का गैर जिला तबादला कर दिया गया। किंतु यह नीति और तबादला आदेश बिजली महकमा के उप खंड अकबरपुर में लगभग १५ सालों से सहायक के पद पर कार्यरत बाबू को नही हटाया गया। इस बाबू पर मीडिया की खबर में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया गया है।

उक्त खबर के अनुसार इस बाबू द्वारा उपभोक्ताओं के बकाया भारी भरकम  बिजली का बिल सुविधा शुल्क की रकम लेकर संयोजन विच्छेदन कर विभागीय अभिलेखों से ही नष्ट कर दिए गए। (ऐसा उस अवधि में इस बाबू द्वारा किया गया जब सभी कार्य ऑफ लाइन यानि मैनुअल दस्ती होते थे)। ऐसा करने के साथ ही उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन दे दिया गया।इस चर्चित बाबू द्वारा लाखों का बिल हजारों में करके अनेकों विद्युत उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। स्वयं की जेबें भरने वाले इस सहायक का उप खंड कार्यालय अकबरपुर के साथ ही पूरे बिजली विभाग में काफी रुतबा रहा है।

खबरों में कहा गया है कि  इस बाबू के अवैध धन कमाई जैसे कार्य में अवर अभियंता, एसडीओ के साथ ही एक्स ईएन की संलिप्तता  रही।  इस बाबू के साथ विभाग के इन अधिकारियों ने मिलकर पैसों की अवैध कमाई किया। उपभोक्ताओं को राहत देने के नाम पर विभाग को लाखो का चूना लगाया ।

हालांकि अब सभी कार्य ऑनलाइन होने लगे हैं , फिर भी यह पुराना मजा खिलाड़ी उप खंड अकबरपुर का सहायक हमेशा अवैध कमाई के ही चक्कर में रहता है। मीडिया में कहा गया है कि इस बाबू के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित अकूत चल अचल संपत्तियों की जांच होनी चाहिए, तभी दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

खबर में कहा गया है कि इस बाबू के ऑफलाइन पीरियड में किए गए कारनामों की जांच होने पर लाखों का चौकाने वाला स्कैम उजागर होकर जग जाहिर हो जायेगा। इसके काले कारनामों का भांडा फूटना ही चाहिए।

यदि तटस्थ एजेंसी से जांच हो तो कई जेई ,एसडीओ और एक्स ईएन भी भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाएंगे। मुकेश कुमार पाल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि जांच में वास्तविकता सामने आ जाएगी।

बिजली महकमा के बाबू से संबंधित वायरल होने वाली खबर में जिस बाबू का नाम सहित जिक्र है, हमने उससे बात किया । उप खंड ( विद्युत) अकबरपुर कार्यालय में कार्यरत सहायक मुकेश कुमार पाल ने कहा कि ऐसा उन्हें बदनाम करने के लिए साजिशन किया जा रहा है। यदि लोग भी चाहते हैं तो वह खुद पटल से अपना स्थान परिवर्तित करा लेंगे।

अपने ऊपर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को मिथ्या बताते हुए मुकेश पाल ने कहा कि सरकारी विभागीय जांच करवा ली जाए। हकीकत खुद बखुद सामने आ जायेगी।

Post a Comment

और नया पुराने