अकबरपुर बस स्टेशन के उत्तर टांडा मार्ग पर पटेलनगर तक बढ़ा अतिक्रमण, दुर्घटना की बढ़ी आशंका

अकबरपुर बस स्टेशन के उत्तर टांडा मार्ग पर पटेलनगर तक बढ़ा अतिक्रमण, दुर्घटना की बढ़ी आशंका



अंबेडकरनगर। मुख्यालयी शहर अकबरपुर बस स्टेशन टांडा रोड पर इस समय अतिक्रमण होने से मुख्य सड़क मार्ग का आस्तित्व दस फीट होकर रह गया है। ऐसे में सड़क पर दुर्तगामी वाहनों से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। 

अकबरपुर बस स्टेशन से पटेल नगर तिराहे तक सड़क की दोनों पटरियों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। पुराना डाक बंगला, नया डाक बंगला, अकबरपुर ब्लॉक, अकबरपुर हाइडिल तथा बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक के सामने पटरी पर अवैध रुप से दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे ग्राहकों की भीड़ उमड़ती है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों से दुर्घटना की संभावना रहती है। 

अकबरपुर-टांडा मुख्य सड़क मार्ग पर नये डाक बंगला और उससे उत्तर तरफ क्वॉलिटी बेकर्स तथा इसके पश्चिम अविरल होटल के उत्तर कैनरा बैंक, हीरा पैलेस, मॉडर्न क्लीनिक के सामने पटरी पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से दो पहिया, चार पहिया, ऑटो वाहन नो पार्किंग एरिया में बेतरतीब खड़े होते हैं, जिससे सड़क की पटरी पर पैदल चलने वालो के साथ हमेशा दुर्घटनायें होने की संभावना बनी रहती है। 

अकबरपुर बस स्टेशन के उत्तर बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने श्री सांवलिया कुल्फी फालूदा की  वैन की वजह से सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। 

यह वैन नित्य दिन में 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक इसी स्थान पर खड़ी होकर अपनी दुकानदारी करती है।

इसके खड़ा होने से सड़क की पटरी का अस्तित्व खत्म हो जाता है।

सड़क पर द्रुत गामी वाहनों की चपेट में कुल्फी फालूदा खाने वाले ग्राहक और अन्य पैदल गामी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।

सड़क पर अतिक्रमण हो जाता है।

सड़क संकरी होने से जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।

कुल्फी फालूदा वैन को सड़क से कम से कम 10 फीट की दूरी पर खड़ा होने की जरूरत है। इससे दुर्घटना की संभावना भी कम रहेगी।

Post a Comment

और नया पुराने