नवागत सीडीओ अनुराज जैन ने संभाला कार्यभार

नवागत सीडीओ अनुराज जैन ने संभाला कार्यभार

अम्बेडकरनगर।  जिले में खाली चल रही मुख्य विकास अधिकारी की कुर्सी आबाद हो गई। सोमवार को शाम आईएएस अधिकारी अनुराज जैन ने विकास भवन पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत की, तत्पश्चात जिलाधिकारी से देर शाम मुलाकात की।

2018 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराज जैन इससे पहले कानपुर नगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे। पिछले दिनों शासन ने उन्हें जिले का मुख्य विकास अधिकारी बनाया था। सोमवार को शाम उन्होंने जिले में पहुंचकर अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। अब तक मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह संभाल रहे थे। कार्यभार संभालने के बाद नवागत मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी लोग ईमानदारी से काम करें। इसके बाद उन्होंने देर शाम जिलाधिकारी से उनके आवास पर मुलाकात की। मूलतः लखनऊ के रहने वाले अनुराग जैन ने कहा कि विकास कार्यों के कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। सभी को समय के अंतर्गत अपना बेहतर परफॉर्मेंस देना होगा।



Post a Comment

और नया पुराने