अंबेडकरनगर गन्ना विभाग : जिला गन्ना अधिकारी का रवैया चीनी मिल के एजेंट जैसा

अंबेडकरनगर गन्ना विभाग : जिला गन्ना अधिकारी का रवैया चीनी मिल के एजेंट जैसा

डीसीओ पर अड़ियल और शेखीबाज होने का आरोप

अंबेडकरनगर। जिला गन्ना अधिकारी के अड़ियल और रूखे रवैय्ये से गन्ना किसानों में भारी असंतोष और रोष देखा जा रहा है। 

कई किसानों ने कहा कि पिछले कई सालों से जिला गन्ना अधिकारी यहां जमे हुए हैं। इनका रवैया जिले के गन्ना उत्पादकों के प्रति बड़ा रूखा है। किसानों की समस्याएं कम करने के बजाए ये उसको अनसुनी कर देते हैं। इनका रवैया चीनी मिल प्रबंधन के हित में कहा जाता है।इनका तबादला क्यों नहीं हुआ यह आश्चर्य का विषय है,ऐसा किसान कहते हैं।

किसान अपने उत्पाद गन्ना को बेच पाने में काफी हद तक दिक्कतों का सामना करने को विवश हैं।

कई किसानों ने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी एच के गुप्ता बड़े ही शेखीबाज व्यक्ति हैं। किसानों की परेशानी नहीं समझते । ये अपनी हरकत से चीनी मिल के एजेंट लगते हैं।

जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है कि गन्ना विकास परिषद कार्यालय का औचक मुआयना कर हकीकत से रूबरू हों। ऐसा करना गन्ना किसानों के हित में होगा।

Post a Comment

और नया पुराने