एआरटीओ ने पुलिस में तहरीर देकर किसान नेता समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया केस

एआरटीओ ने पुलिस में तहरीर देकर किसान नेता समेत तीन के खिलाफ दर्ज कराया केस

एआरटीओ बीडी मिश्र की तहरीर पर अकबरपुर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज

किसान मजदूर नेता पर रिवॉल्वर लेकर एआरटीओ दफ्तर में कर्मचारियों को धमकाने का आरोप

-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों को धमकाने, अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने और उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने पर थाना कोतवाली अकबरपुर में एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है। उक्त मुकदमे में पुलिस ने किसान मजदूर यूनियन के नेता, उनके पुत्र और एक अन्य के खिलाफ नामजद तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

समाचार के अनुसार, किसान मजदूर यूनियन के नेता पर आरोप है कि यह अवैध रुप से एआरटीओ दफ्तर के बाहर फोटो स्टेट सेंटर चलाता है और दफ्तर में आने वाले आवेदकों से काम कराने के नाम पर पैसा लेता है। 

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बी0डी0 मिश्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि किसान मजदूर यूनियन के नेता हजारी बाबा उर्फ सोहराब अली, उसका पुत्र मो0 कैफ और राजेश यादव एवं कुछ अन्य व्यक्ति दफ्तर के बाहर अवैध जनसेवा केंद्र और फोटो स्टेट की गुमटियां खोल रखा है। आम जनता के कार्य कराने के लिए सरकारी शुल्क से अधिक पैसा लेकर इनके द्वारा काम नहीं कराया जाता है। दफ्तर की महिला कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की जाती है। 

एआरटीओ की तहरीर के अनुसार, अवैध उगाही के लिए विभाग के आर0आई0 समेत कई कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जाती है। कार्यालय परिसर में आरोपी मौजूद रहकर वहां आने वाले व्यक्ति से काम कराने के नाम पर धन उगाही करते हैं। इसके अलावा, कर्मचारियों पर नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाया जाता है। ऐसा न करने पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से धमकी दी जाती है। 

एआरटीओ द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि एआरटीओ दफ्तर के बाहर भी इनके द्वारा कई प्रकार के मनमानी कार्य किये जाते हैं।

पुलिस ने एआरटीओ की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र (हजारी बाबा उर्फ सोहराब अली, मो0 कैफ) के अलावा एक अन्य राजेश यादव समेत कई अज्ञात पर थाना कोतवाली अकबरपुर में केस दर्ज कर लिया है। इनमें से हजारी बाबा राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष है और उसका पुत्र मो0कैफ भारतीय किसान यूनियन(लोकशक्ति गुट) का जिलाध्यक्ष है। 

हजारी बाबा व मो0 कैफ ने कहा कि एआरटीओ दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर लगातार उनके द्वारा आवाजें उठाई जा रहीं हैं। इसी के चलते पेशबंदी में मनगढ़त ढंग से केस दर्ज कराया गया है। हजारी बाबा ने कहा कि लगभग छह माह हो गए, वह एआरटीओ दफ्तर ही नहीं गया। एआरटीओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जाने पर मेरी मौजूदगी और गैर मौजूदगी का पता लग सकता है। 


Post a Comment

और नया पुराने