- सत्यम सिंह
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय अकबरपुर स्थित लोक निर्माण विभाग परिसर में ब्रम्हांड शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा जी महाराज के जयंती (17 सितंबर 2022) अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और हवन की आहुति दी गयी। इस अवसर पर लोगों में प्रसाद का वितरण हुआ। पुरुष, महिलाओं एवं बच्चों ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी महाराज के जंयती/पूजा अवसर पर उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया।
भगवान श्री विश्वकर्मा जी महाराज के जंयती/पूजा अवसर पर लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड) के अधिशाषी अभियंता सौरभ सिंह, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता महावीर सिंह, सहायक अभियंता एस0के0 श्रीवास्तव , सहायक अभियंता सिद्धार्थ सिंह, आलोक सिंह, लोक निर्माण विभाग के बी0डी0 सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त संघ के अध्यक्ष सूर्यभान सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा विश्वकर्मा जयंती पूजा मौके पर सर्वश्री प्रमोद सिंह, सुरेश, माधव प्रसाद, राधेश्याम, पंकज वर्मा, विजय पांडेय, कमला प्रसाद, राजदेव वर्मा, कुसुम सिंह, कुसुम श्रीवास्तव सहित पीडब्ल्यूडी के तमाम कर्मचारी, कर्मी उपस्थित रहे।
