डीएम ने पात्रों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

डीएम ने पात्रों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश


अम्बेडकरनगर।  जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 15 सितंबर से 30 सितंबर तक  आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों में आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनपद के समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त एम ओ आई सी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा  समस्त एडीओ
पंचायत को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायकों के द्वारा कम से कम 15 से 20 कार्ड प्रतिदिन अवश्य बनवाया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। 


बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानंद सिद्धार्थ ,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एमओआईसी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने