डॉक्टर ने रक्तदान दिवस के रूप में मनाया अपना जन्मदिन

डॉक्टर ने रक्तदान दिवस के रूप में मनाया अपना जन्मदिन

रक्तदान के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का होता है निर्माण : डॉ. सुनील 

- संजय मौर्य - 9919156510

अम्बेडकरनगर। वैसे तो जन्मदिन जैसे खास मौके पर केक काटने, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ पार्टी करना आम बात है। लेकिन इस आम को खास बनाने के लिए जिले के एक सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुनील मौर्य ने अपना जन्मदिन को रक्तदान दिवस के रूप में मनाकर समाज मे एक मिसाल पेश किया है। 

उन्होंने कहा कि रक्तादान सभी को करना चाहिए। रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। रक्तदान को महादान बताते हुए डॉ मौर्य ने कहा कि इससे शरीर को कोई नुकसान नही होता है लोगों में भ्रम है कि रक्तदान करने से उनमें कमजोरी आ जाएगी, जबकि यह बिल्कुल गलत है। रक्तदान के बाद शरीर में नयी रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। 

बताते चलें कि जिले के रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिक्तिसाधिकारी के पद पर तैनात डॉ. सुनील मौर्य ने अपना जन्मदिन(20 सिंतबर 2022) बेहद सादगी के साथ मनाया। अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों ने केक काटकर उन्होंने जन्मदिन की बधाई पेश की। इसके बाद देर शाम को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया।

ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप के ब्लड भरा रहे और जरूरतमंदों को रक्त के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसी उद्देश्य से डॉ. सुनील ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरक संदेश देने का काम किया है।



Post a Comment

और नया पुराने