निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का किया परीक्षण, दीं दवाएं

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं का किया परीक्षण, दीं दवाएं

अंबेडकरनगर। जिले के पूर्वांचल स्थित तहसील आलापुर क्षेत्र के जहांगीरगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य व दवा वितरण शिविर लगाया गया। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.तबस्सुम यज़दानी ने करीब 100 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी।मालूम हो कि मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के बैनर तले आयोजित निःशुल्क महिला स्वास्थ्य परीक्षण व दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

जिसका शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ.उदयचंद यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के उपरांत सीएचसी अधीक्षक ने महिलाओं को स्वस्थ रहने और परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल करने की जानकारी दी गई। शिविर में डॉ.तबस्सुम यज़दानी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अधिक सावधानी रखनी चाहिए। पानी खूब पिएं। हरी सब्जियां, ककड़ी, खरबूजे, तरबूज व दही का सेवन करें। कैल्शियम का प्रयोग रोज करें। धूप से बचें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। नियमित टीकाकरण कराएं।

तबस्सुम यज़दानी ने कहा कि साबुत अनाज का प्रयोग गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा हो सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मियों का मौसम आते ही कई तरह की बीमारियां पनप सकती है। वहीं फूड प्वाइजनिंग, पानी की कमी से होने वाली दिक्कतें व डायरिया आम बात है। महिलाएं अपने अलावा बच्चों को भी इनसे बचाने के लिए सावधानी बरतें।


उक्त में शिविर में फतेह मोहम्मद इण्टर कालेज के प्रबंधक वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद हारून अन्सारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री नेहा खान अनिल दूबे हयात मोहम्मद भल्लू डॉक्टर डीके वर्मा प्रमोद इरशाद अहमद इनामुल्लाह समाजसेवी नीलेश यादव समाजसेवी नीरज मौर्या समाजसेवी अब्दुल्लाह इदरीसी समेत मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के मौलाना शरीफुल हक़ सुबहानी मौलाना मोहम्मद आलम इंजीनियर अरमान अली मोहम्मद अहमद राईन मौलाना रफीक नूरूलहसन सहित आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा समाजसेवी रेहान बरकाती ने कहा कि सभी माताओं एवं बहनों के सहयोग से आयोजन बहुत सफल रहा।

Post a Comment

और नया पुराने