अम्बेडकरनगर। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद अंबेडकरनगर के लोहिया भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों निर्णय एवं उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी सहित जिला सूचना कार्यालय के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे l उक्त प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 17 सितंबर 2022 से 23 सितंबर 2022 तक लोहिया भवन में किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे गरीब कल्याण कार्यक्रमों को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुॅचाये। सूचना विभाग द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी को उन्होंने देख प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जन सामान्य विशेष रूप से युवाओं से अपील किया है कि इस प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लें।
भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के देश के विकास में प्रेरणा पूर्ण योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालती है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने शतायु होने की कामना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अथक, सार्थक एवं अतुलनीय योगदान है।


