वनडे खेलने को बेताब थे पुजारा BCCI ने नहीं दिया मौका तो अब इस देश के लिए खेलते आयेंगे नजर

वनडे खेलने को बेताब थे पुजारा BCCI ने नहीं दिया मौका तो अब इस देश के लिए खेलते आयेंगे नजर

चेतेश्वर पुजारा भारत के धुरंधर बल्लेबाजों में से एक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी को कई तोड़ नजर नहीं आता है। लेकिन पिछले कुछ समय से भारत के लिए खेलते हुए थोड़े आउट ऑफ फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन इंग्लैंड काऊंटी क्रिकेट के लिए खेलते हुए उन्होने अपने क्रिकेट करियर को एक नई उडान दे दी है।

इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स के लिए टेस्ट और वनडे में पुजारा ने खतरनाक प्रदर्शन दिखाया है, जिसके बाद हाल ही में भारत के घरेलू ईरानी कप (IRANI CUP) में सौराष्ट्र (SAURASHTRA) का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे। अब चेतेश्वर पुजारा एक नई टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। चेतेश्वर पुजारा ने खुद इस बात का खुलासा किया है। आइए आपको इस खबर की पूरी जानकारी देते हैं।

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (CHETESHWAR PUJARA) भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस ने उन्हें नीली जर्सी में देखने की कल्पना भी की थी। 34 साल के पुजारा इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद अब किसी नए टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया आकाउंट से एक पोस्ट किया है।

पोस्ट में एक तस्वीर शेयर करते हुए पुजारा ने लिखा हैं-

“इस नई पारी का आगाज करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है क्या आप मेरी नई टीम का नाम बता सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए बने रहे सरप्राइज और #NewTeam”।

यानि कि पुजारा अब एक नई टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। पुजारा ने अब तक टीम का नाम तो नहीं बताया हैं लेकिन वह जल्द ही इस बात से भी पर्दा उठाते हुए नजर आएंगे।

Post a Comment

और नया पुराने