जिले का परिवहन महकमा चलाएगा अभियान, लोगों को किया जा रहा जागरूक
रिपोर्ट:- सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में गत दिवस ट्रैक्टर हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मालवाहक वाहनों से यात्रा न करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद जिले का परिवहन महकमा सक्रिय हो गया है। विभाग द्वारा जिले के लोगों को ट्रैक्टर-ट्राली और मालवाहक वाहनों से यात्रा न करने के लिए जागरुक किया जाने लगा है। इसके अलावा इस तरह के वाहनों से यात्रा करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी जा रही है। इस तरह जिले का परिवहन महकमा प्रदेश के सीएम के आदेश का अनुपालन कराने के लिए प्रतिबद्ध हो गया है और हादसा बचाने के लिए अभियान शुरु कर दिया है।
उप सम्भगीय परिवहन विभाग के आरआई विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद परिवहन विभाग सक्रिय हो गया। जगह-जगह लोगों को मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर-ट्राली आदि वाहनों से यात्रा न करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्राली से यात्रा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
आरआई कुमार ने बताया कि नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा का समय चल रहा है। ऐसे में देखा गया है कि ग्रामीण इलाकों से लोग ट्राली ट्रैक्टर से यात्रा करके दुर्गापूजा देखने आते हैं, जिससे जान जोखिम में पड़ सकती है। आरआई ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह ट्रैक्टर ट्राली से दुर्गा पूजा देखने या मंदिर पर दर्शन करने या किसी तरह का यात्रा ना करें, नहीं तो ट्रैक्टर मालिक पर कार्रवाई किया जाएगा और जो भी मालवाहक रहेगा, उसे सीज कर दिया जाएगा।
