श्रवण धाम का होगा कायाकल्प, लगेगी म्यूजिकल लाइट

श्रवण धाम का होगा कायाकल्प, लगेगी म्यूजिकल लाइट

अम्बेडकरनगर। जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र में पर्यटन स्थल का दर्जा पाए श्रवण क्षेत्र को जल्द ही विकसित किया जाएगा। श्रवण क्षेत्र में हरे भरे पार्क, दौड़ने वाली टॉय ट्रेन और म्यूजिकल लाइट लगेगी। इसके अलावा घाट का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। श्रवण क्षेत्र का धार्मिक रूप से बहुत महत्व है। पर्यटक स्थल का दर्जा भी मिल चुका है। लेकिन विकास के नाम पर यहां कोई काम नहीं किया गया है। जिससे यहां के स्थानीय लोग के साथ ही अन्य लोग भी श्रवण क्षेत्र के विकास की मांग करते आ रहे है। 

लोगों का कहना था कि श्रवण क्षेत्र अयोध्या से जुड़ा है। जिस तरह से अयोध्या का विकास हुआ। उसी तरह श्रवण क्षेत्र का भी होना चाहिए। श्रवण क्षेत्र में पार्क में म्यूजिकल लाइट व फव्वारा के साथ ही लोगों को टॉय ट्रेन से घूमने का मजा भी मिलेगा। 

अपर जिलाधिकारी एडीएम अशोक कुमार कन्नौजिया ने बताया कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने