सीएम केजरीवाल का तंज- एलजी साहिब मुझे रोज इतना डांटते हैं, जितना मेरी पत्नी भी नहीं

सीएम केजरीवाल का तंज- एलजी साहिब मुझे रोज इतना डांटते हैं, जितना मेरी पत्नी भी नहीं

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना पर नया तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के एलजी उन्हें रोज इतना डांटते हैं जितना उन्हें उनकी पत्नी भी नहीं डांटतीं।

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ''एलजी साहिब रोज मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डांटतीं। पिछले छः महीनों में एलजी साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी जिंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। एलजी साहिब, थोड़ा चिल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें।''

दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार और उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना में ठनी हुई है। इससे पहले दिल्ली सरकार के विभिन्न नेताओं और मंत्रियों ने एलजी पर कई आरोप लगाए थे। वहीं एलजी ने दिल्ली आबकारी नीति समेत अन्य मामलों में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न नेताओं के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।


Post a Comment

और नया पुराने