जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि कोटे की दुकानों पर उपलब्ध रहेगा यह सिलेंडर
छोटे गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को दौड़भाग नहीं करनी पड़ेगी। अब यह कोटेदारों की दुकान पर ही उपलब्ध रहेगा। उपभोक्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है।
अंबेडकरनगर। जिले में 43 एजेंसियों के माध्यम से 1126 कोटेदार उपभोक्ताओं को सुविधाजनक ढंग से रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। अब पांच किग्रा. वजन का सिलेंडर उपभोक्ताओं को घर बैठे आसानी से मिल सकेगा। इसके लिए जिले में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
पांच किग्रा. वाले रसोई गैस सिलेंडर का प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए शासन ने बड़ी राहत दी है। अब उन्हें इस वजन के सिलेंडर की रिफिलिंग कराने को लेकर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। कोटेे से ही निर्धारित दर पर यह सिलेंडर मिल जाएगा। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1126 कोटे की दुकानें संचालित हैं। इन कोटों से चार लाख से अधिक पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्डधारक जुड़े हैं।
बीते दिनों ही शासन ने निर्णय लिया था कि जिस तरह कोटे की दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है, उसी प्रकार कोटेदारों की आय बढ़ाने के लिए पांच किग्रा. वाले रसोई गैस सिलेंडर का भी वितरण किया जाएगा। शासन के दिशा-निर्देश के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 43 रसोई गैस एजेंसियों के मालिकों व कोटेदारों के साथ बीते दिनों अधिकारियों की बैठक भी हुई थी। इसमें रसोई गैस एजेंसियों को कोटेदारों की सूची भी उपलब्ध कराई गई थी।
जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय के अनुसार अब उपभोक्ताओं को घर बैठे ही पांच किग्रा. वाले रसोई गैस सिलेंडर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। उधर उपभोक्ताओं ने इस योजना का बढ़-चढ़कर स्वागत किया है। अकबरपुर के राजेश व संदीप ने कहा कि सरकार की यह योजना काफी सराहनीय है। इससे अब उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
जिस स्थान पर रसोई गैस रखे जाएंगे, वहां सुरक्षा के विशेष मानक का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार भंडारण स्थल पर बिजली के तार खुले न हों। आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो। इसके अलावा धूप, बारिश से भी सिलेंडर को बचाना होगा। यदि किसी भी दशा में सिलेंडर लीक हो तो तत्काल 1906 नंबर पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है। भंडारण स्थल पर दो अग्निशमन यंत्र अवश्य रखने होंगे।
![]() |
| जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार |
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार का कहना है कि बीते दिनों रसोई गैस एजेंसियों के मालिक व कोटेदारों के साथ बैठक हुई थी। इसमें न सिर्फ कोटेदारों को विस्तार से योजना के बारे में जानकारी दी गई बल्कि उन्हें रसोई गैस सिलेंडर रखने को लेकर सुरक्षा के मानकों का पालन करने का निर्देश भी दिया गया।

