अंबेडकरनगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के गढ़वल राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर पिकिया नदी पर बने पुल की दीवार गुरुवार को बाढ़ के पानी से गिर गई। पानी के तेज बहाव को देखते हुए उक्त मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। गढ़वल राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर बभनपुरा गांव के पास बने पुल की दीवार का निर्माण लगभग चार माह पहले हुआ था। उस दौरान भी मानक के अनुसार कार्य न होने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया था।
गुरुवार को उक्त पुल की दीवार पिकिया नदी के तेज बहाव के कारण ढह गई, जिससे गढ़वल राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया वही कुछ लोग पैदल अपनी जान को जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं। बताया जाता है कि पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था। शुरुआती दौर में ही स्थानीय लोगों ने मानक के अनुसार कार्य न होने की बात करते हुए विरोध जताया था परंतु विभाग ने उस पर अमल नहीं किया, जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को अब भुगतना पड़ेगा।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उक्त निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड द्वारा कराया गया है। घटिया निर्माण के कारण ही पुल की दीवार गिरी है। इसके निर्माण कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है, जिसमें कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय लोग ही जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में जब अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता से दूरभाषीय संपर्क कर जानने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क संभव नहीं हो सका।

