निरंतर तबादला करने में लगी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब एक बार फिर से आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 4 आईएएस अफसरों को बैठाकर यहां से वहां भेजा गया है। शासन की ओर से सप्ताहांत पर शनिवार को चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
शासन की ओर से जारी की गई आईएएस अफसरों की तबादला सूची के मुताबिक आईएएस शंभू कुमार को अब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का महाप्रबंधक बनाया गया है। आईएएस अफसर रूपेश कुमार अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव नियुक्त किए गए हैं।
मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी रह चुके आईएएस अफसर कौशल राज शर्मा को अब वाराणसी में मंडलायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कौशल राज शर्मा के पास वाराणसी जनपद के जिला अधिकारी का भी अतिरिक्त चार्ज है
.jpg)